दिल्ली में जाकिर नगर, चांदनी महल और नबी करीम भी सील, अब 30 हुए ऐसे इलाके
दिल्ली में जाकिर नगर, चांदनी महल और नबी करीम भी सील, अब 30 हुए ऐसे इलाके कोरोना हॉटस्पॉट बनने की राह पर चल रहे राजधानी के तीन और इलाकों को शुक्रवार को सील कर दिया गया। इनमें जामिया नगर का जाकिर नगर, नबी करीम और चांदनी महल शामिल हैं। जाकिर नगर में 6 और नबी करीम में 3 कोरोना पॉजिटिव मामले अब तक साम…