बरेलीः भीड़ देख चढ़ा एसपी सिटी का पारा, दुकानदारों को हवालात में डलवाया

 


बरेलीः भीड़ देख चढ़ा एसपी सिटी का पारा, दुकानदारों को हवालात में डलवाया


कोतवाली के सामने पंजाबी मार्केट में दुकानदार के बहस करने पर गुस्साए


 

श्यामगंज, प्रेमनगर के बाजार में घूमकर कई आवारागर्दी करते दबोचे, रोज होगी लॉकडाउन तोड़ने वालों की धरपकड़


बरेली। बुधवार सुबह कई दुकानदारों ने लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए दुकानों के आगे भीड़ लगा ली। अभियान पर निकले एसपी सिटी ने कोतवाली के सामने साहिबराम एंड संस समेत कई दुकानों पर छापा मारा। इस दुकानदार ने खुद को व्यापारी नेता का भाई बताकर माहौल बनाने की कोशिश की तो उन्होंने उसे पकड़वा कर हवालात में बंद करा दिया। कुछ और व्यापारी व रोड पर आवारागर्दी करते लोग पकड़े गए तो श्यामगंज से प्रेमनगर तक हंगामा हो गया। दुकानदारों को चेतावनी देकर छोड़ा गया तो कई थानों में लोगों पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर रिपोर्ट दर्ज की गई।
लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए शहर के बाजारों में रोज सैकड़ों की तादात में भीड़ उमड़ रही है। पुलिस प्रशासन ने जरूरी सामान की दुकानों के आगे चूने से कुछ दूरी पर गोले बनवा दिए हैं पर न तो ग्राहक इन नियमों का पालन करते हैं और दुकानदार भी सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक उड़ाते नजर आते हैं। पुलिस के बार बार कहने के बाद भी लोग नहीं मानते। सुभाष नगर में छह केस निकलने के बाद एडीजी ने लॉकडाउन में सख्ती बरतने के निर्देश एसएसपी को दिए हैं। इस सिलसिले में एसपी सिटी रविंद्र कुमार बुधवार को शहर में लॉकडाउन का जायजा लेने पहुंचे। वह कोतवाली के सामने पंजाबी बाजार में बेवजह घूम रहे लोग और दुकानों पर भीड़भाड़ देखकर भड़क गए। पंजाबी मार्केट में साहिब राम एंड संस स्टोर पर बाहर बेवजह खड़े लोगों को देखकर नाराजगी जताई। उन्होंने दुकान मालिक से नाराजगी जताई तो वह उन्हें हल्के में लेने लगा। दुकान मालिक ने व्यापारी नेता का नाम लेकर खुद को उनका भाई बताया। इस पर एसपी सिटी और भड़क गए। उन्होंने दुकान मालिक, उसके भाई और बेटे को पकड़वाकर कोतवाली भिजवा दिया।


एसपी सिटी बोले- मुझे धमकी दे रहा था ये


साहिबराम संस के मालिक को हवालात में बंद करने के बाद एसपी सिटी खुद पीछे से यहां पहुंचे। यहां उन्होंने एसएसआई को कई धाराएं गिना दीं कि इस पर इन धाराओं में रिपोर्ट लिख दो। यह तक कहा कि यह किसी का भाई बताकर मुझे धमकी दे रहा था। एसपी सिटी काफी नाराज थे पर बाद में कई व्यापारी नेता सिफारिश करने लगे तो उन्होंने ही दुकानदारों को छोड़ने के लिए कह दिया। दोपहर में कोतवाली पुलिस ने बिना कार्रवाई के इन्हें छोड़ दिया। यहां से पकड़े पांच लोगों का धारा 188 के तहत चालान कर दिया गया।


श्यामगंज, प्रेमनगर मार्केट में भी मारा छापा


प्रेमनगर क्षेत्र के मोहल्ला शाहबाद, कोहाड़ापीर व श्यामगंज बाजार में भी एसपी सिटी ने सुबह आठ बजे करीब चेकिंग की। इस दौरान उन्हें कई लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते नजर आए। यहां पुलिस ने बानखाना निवासी फैज अहमद, निजाम, कल्लू, शाहबाद निवासी कल्लू, जनकपुरी निवासी बालविंदर और भूड़ निवासी मदन लाल, चाहबाई निवासी चंदन देवल, गुद्दड़ बाग निवासी दिलशाद, गुलाब नगर निवासी रवि ठाकुर, चौधरी तालाब के पास रहने वाले संतोष कुमार और अजय वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की। वहीं इज्जतनगर में वीर सावरकर नगर व इलाकों में चेकिंग कर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले सैनिक कॉलोनी निवासी दीपक, आहिल सैफी, आजम सैफी, भोजीपुरा का रावी, देवकी नंदन, प्रेम पाल, माधोबाड़ी का नाजिम और मठ लक्ष्मीपुर का उवैश उर्फ मुन्ना के खिलाफ कार्रवाई की।


जिले में 433 गिरफ्तार, 96 मामले दर्ज


जिले में पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बुधवार को भी ताबड़तोड़ कार्रवाई की। सात बजे तक धारा 188 के उलंल्घन के 96 केस दर्ज किए गए जिनमें 433 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। कुल 56222 वाहन चेक किए गए। इनमें 7165 वाहनों का चालान कर उनसे 1569816 रुपये का जुर्माना वसूला गया।