सरकार ने अस्पतालों में व्यवस्था के लिए पुलिस आयुक्त को लिखा पत्र, कुल संक्रमितों की संख्या 293 हुई

 


सरकार ने अस्पतालों में व्यवस्था के लिए पुलिस आयुक्त को लिखा पत्र, कुल संक्रमितों की संख्या 293 हुई





देश में 21 दिन के लिए हुए लॉकडाउन का आज नौवां दिन है और दिल्ली समेत पूरे एनसीआर की सड़कें आज भी खाली हैं। मार्गों पर वही लोग नजर आ रहे जो किसी जरूरी काम से निकले हैं। रामनवमी होने के बाद भी लोगों ने कोरोना के चलते अपने घरों में कंजकों को नहीं बुलाया। वहीं बात अगर कोरोना संक्रमितों की करें तो इनकी संख्या तेजी से दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे देश में बढ़ रही है। जानिए दिनभर के अपडेट्स...
 

नर्सिंग अधिकारी ने प्रशासन से की मांग, कहा- मुझे कोरोना वार्ड में नियुक्त किया जाए
एम्स, दिल्ली  के एक नर्सिंग अधिकारी कनिष्क यादव ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि उन्हें टीम का समर्थन करने के लिए कोरोना वायरस के लिए बनाए गए वार्ड में तैनात किया जाए। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि मुझे ट्रॉमा सेंटर के कोरोना वार्ड में प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया जाए।  मैं सभी आपातकालीन स्थितियों को संभालने के लिए सक्षम हूं।

गाजियाबाद डीएम ने दिए जांच के आदेश 
गाजियाबाद डीएम ने सीएमओ गाजियाबाद द्वारा पत्र लिखने के बाद  पुलिस को जांच का आदेश दिया है। पत्र में तब्लीगी जमात के लोग जो एमएमजी अस्पताल में आइसोलेशन में हैं, उनपर वार्ड में बिना कपड़ों के घूमने और नर्सों से अभद्रता करने के लिए शिकायत की गई थी।

दिल्ली मे कोरोना कुल संक्रमितोंं की संख्य 293 हुई, 182 जमाती 

दिल्ली सरकार ने जानकारी दी है कि पिछले 24 घंटों में 141 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जिनमें से मरकज निजामुद्दीन से 129 पॉजिटिव मामले हैं। कुल चार मृतकों में से दो मरकज निजामुद्दीन से हैं। दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 293 हो गई है, जिसमें मरकज निजामुद्दीन से 182 लोग हैं।

दिल्ली सरकार ने पुलिस को कोरोन अस्पतालों में व्यवस्था के लिए लिखा पत्र
दिल्ली सरकार ने अस्पतालों और क्वारंटीन सेंट्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के लिए दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है। दिल्ली सरकार ने कमिश्नर को पत्र में लिखा कोरोना अस्पतालों के चिकित्सा अधीक्षकों ने बताया कि मरीज विशेष रूप से मरकज से लाए गए लोग अस्पतालों की कानून व्यवस्था में समस्या और हंगामा पैदा कर रहे हैं। अस्पताल कर्मचारियों को उन्हें संभालने में मुश्किल हो रही है।

गृह मंत्रालय ने 960 विदेशियों के पर्यटक वीजा रद्द किए
गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस और अन्य संबंधित राज्यों के डीजीपी को तब्लीगी जमात निजामुद्दीन मामले में 960 विदेशियों के खिलाफ विदेशी अधिनियम, 1946 और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

गृह मंंत्रालय ने बताया कि तब्लीगी जमात निजामुद्दीन मामले में 960 विदेशियों को ब्लैकलिस्ट और जमात से संबंधित गतिविधियों में शामिल होने के कारण उनका पर्यटक वीजा भी रद्द कर दिया गया है।

दिल्ली में मरीजों की संख्या हुई 219, 24 घंटे में हुईं 4 मौतें
दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 219 पहुंच गई है। इनमें से 108 सिर्फ मरकज से निकाले गए लोग हैं। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना से दिल्ली में 4 मौतें हो चुकी हैं, जिसमें दो जमात में शामिल लोग हैं। यह बात केजरीवाल ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में बताई। उन्होंने ये भी बताया कि ऑटो, टैक्सी, ई-रिक्शा, आरटीवी और ग्रामीण सेवा चालकों के खाते में अगले 10 दिनों के भीतर 5000 रुपये डाले जाएंगे।

निजामुद्दीन बस्ती में ड्रोन से किया जा रहा सैनिटाइजेशन
निजामुद्दीन इलाके में मरकज बिल्डिंग से बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित लोगों के निकलने के बाद पूरे इलाके को ड्रोन से सैनिटाइज किया जा रहा है। इसके लिए दक्षिण  नगर निगम की टीम मौके पर पहुंच आसपास की बस्तियों को भी सैनिटाइज कर रही है। जिससे आसपास की बस्तियों में संक्रमण न फैल सके। 

दिल्ली में दो और डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव, कुल संक्रमित चिकित्सकों की संख्या हुई 8
राजधानी दिल्ली में आज दो डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इनमें एक डॉक्टर एम्स के हैं और एक निजी अस्पताल के हैं। इस तरह दिल्ली में संक्रमित डॉक्टरों की कुल संख्या बढ़कर आठ हो गई है।

गाजियाबाद में नौवां पॉजिटिव केस आया सामने
नोएडा की सीजफायर कंपनी की एक और महिला कर्मचारी कोरोनावायरस से संक्रमित हुई है। सीएमओ डॉ एनके गुप्ता ने बताया कि महिला पहले से ही जिला एमएमजी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है। इस तरह अब गाजियाबाद में संक्रमितों की संख्या 9 हो गई  है।

तुगलकाबाद स्टेशन पर स्वास्थ्य कर्मियों से अभद्रता करने वाले जमातियों पर होगी कार्रवाई
दिल्ली के तुगलकाबाद स्टेशन पर स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिस के साथ अभद्रता करने वाले जमातियों पर कार्रवाई होगी। कई वीडियो सामने आए थे जिनमें इन लोगों को स्वास्थ्यकर्मियों व पुलिसवालों पर थूकते देखा गया।

सत्येंद्र जैन ने बताया दिल्ली के अस्पतालों में 700 लोग भर्ती
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को कहा है कि दिल्ली में कल 32 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसमें तब्लीगी जमात में शामिल होने वाले 29 लोगों हैं। दिल्ली में अभी 700 के करीब कोरोना के पुष्ट और संदिग्ध मामले हैं। आज भी काफी लोगों की रिपोर्ट आएगी।

29 जमाती मिले संक्रमित, दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 150 पार
निजामुद्दीन स्थित मरकज से निकाले गए लोगों में 29 और कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसी के साथ ही संक्रमित जमातियों की संख्या बढ़कर 53 हो चुकी है। बुधवार को एक ही दिन में 32 नए मरीज मिले, जिसमें 29 मरीज मरकज से हैं। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को 32 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव मिली, जिसमें से 29 मरीज मरकज से आए लोग हैं। इनके अलावा दो संक्रमित मरीज हाल ही में विदेश यात्रा से लौटकर आए हैं। दिल्ली में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 152 हो चुकी है जिसमें से दो मरीजों की मौत हो चुकी है।

हिंदूराव अस्पताल में डॉक्टर दे रहे इस्तीफा 
संसाधनों की कमी के चलते हिंदुराव अस्पताल में डॉक्टर व नर्स सहित स्टाफ अपनी सेवाओं से इस्तीफा रहे हैं। अभी तक कई लोग अपना इस्तीफा प्रबंधन को सौंप चुके हैं।इसके चलते प्रबंधन ने नोटिस जारी करते हुए चेतावनी दी है कि जो भी डॉक्टर और नर्सिंग कर्मचारी इस्तीफा सौंप रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उनकी सूची दिल्ली मेडिकल काउंसिल को भेज सख्त कदम उठाने की सिफारिश की जाएगी।