तकनीक के सहारे होम क्वारंटीन पर रहने वालों की निगरानी करेगी दिल्ली सरकार

 


तकनीक के सहारे होम क्वारंटीन पर रहने वालों की निगरानी करेगी दिल्ली सरकार 


सिंगापुर और दक्षिण कोरिया की तर्ज पर दिल्ली सरकार घर में क्वारंटीन पर रह रहे लोगों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए तकनीक का सहारा लेगी। करीब 25 हजार लोगों के मोबाइल नंबर दिल्ली सरकार ने पुलिस का सौंप दिए हैं। पुलिस क्वारंटीन पर जाने के बाद से इन लोगों की लोकेशन मोबाइल के सहारे पता करेगी। नियमों की अनदेखी करने वालों पर सरकार सख्त कार्रवाई करेगी।


 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में बड़ी संख्या में लोगों को अपने घर पर क्वारंटीन में रहने की सलाह दी गई है। से वे लोग हैं जो कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए थे , पर अभी उनको अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं है। इस बीच सरकार को यह शिकायत मिल रही है कि कई लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं। 

सिंगापुर और दक्षिण कोरिया सरीखे देशों में ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए तकनीक की मदद ली गई थी। अब दिल्ली सरकार भी इस दिशा में काम कर रही है। उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पुलिस की मदद लेकर ऐसे लोग, जिनको होम क्वारंटीन के आदेश दिए गए हैं, उनके पिछले कुछ दिनों के फोन ट्रेस किए जाएंगे। इस दौरान देखा जाएगा कि वह अपने घर में रह रहे थे या नहीं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली पुलिस न होम क्वारंटीन पर रहे रहे 11,084 और बुधवार को 14,345 लोगों के नंबर दिल्ली पुलिस को सौंप दिए हैं। 

इन लोगों के फोन ट्रेस कर पता लगाया जाएगा कि होम क्वारंटीन में जाने के बाद से उनकी गतिविधि क्या रही। वह घर पर ही रहे या बाहर निकले। अगर बाहर निकले तो उनकी मुलाकात किस-किस से हुई। केजरीवाल ने चेतावनी दी कि अगर किसी ने घर में रहने का आदेश नहीं माना होगा तो उस पर कानूनन कार्रवाई होगी।